बद्दी नागरिक अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने आज बद्दी नागरिक अस्पताल में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्रीय अस्पताल को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदान की गई नवीनतम मशीनों का उद्घाटन किया। इनमें टोरेंट फार्मा द्वारा 26 लाख रुपये की लागत से उपलब्ध करवाई गई अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन तथा वर्धमान कंपनी द्वारा 24 लाख रुपये की लागत से प्रदान की गई आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन हैं। विधायक ने कहा कि गत वर्षों में बद्दी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ की अत्याधुनिक मशीनें सीएसआर के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से बद्दी क्षेत्र सहित आसपास के मरीजों को समय पर बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि वर्धमान कंपनी द्वारा अस्पताल को 100 बेड दिए जा चुके हैं तथा सरकार शीघ्र ही नागरिक अस्पताल बद्दी को 100 बेड में स्तरोन्नत करेगी। उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक पदों को भरने का भी आश्वासन भी दिया।