ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण को प्रतिबद्ध : जगत सिंह नेगी

रामपुर बुशहर,1 मई (हप्र) राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला के रिकांगपिओ स्थित रामलीला मैदान पार्किंग में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य...
Advertisement

रामपुर बुशहर,1 मई (हप्र)

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किन्नौर जिला के रिकांगपिओ स्थित रामलीला मैदान पार्किंग में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा देश व प्रदेश के विकास में मजदूरों द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार श्रमिकों व मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा मजदूरों के उत्थान के लिए निरंतरता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर में मजदूरों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में समय-समय पर कामगारों, मजदूरों व श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि मजदूरों का स्वास्थ्य स्तर बेहतर रखा जा सके। इस अवसर पर पहलगाम आतंकी घटना में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान महादेव खेल एवं सांस्कृतिक क्लब पोवारी के कलाकारों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर एपीएमसी के निदेशक उमेश नेगी, किनफैड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्ष ललिता पंचारस, भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के राज्य उपाध्यक्ष कुलवंत नेगी व बिहारी लाल सयोगी, जिला इंटक अध्यक्ष मान चंद नेगी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, अधिवक्ता एवं महासचिव जिला कांग्रेस समिति निर्मल चंद्र नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला श्रम क्लयाण अधिकारी सपन जसरोटिया सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement