नाहन से चमके सितारे, सचिन देव और वीर ने जीते गोल्ड
राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में सिरमौर का दबदबा
Advertisement
सिरमौर जिले के खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, जुनून और अनुशासन से यह साबित कर दिया कि मेहनत से हर मंच पर जीत संभव है। जिला कांगड़ा में पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में सिरमौर के पावरलिफ्टर्स ने मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
200 से अधिक खिलाड़ियों के बीच दमखम दिखाते हुए सिरमौर के सचिन देव शर्मा ने सीनियर वर्ग की 66 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड पर कब्जा जमाया। सब-जूनियर वर्ग में वीर तोमर ने 74 किलोग्राम में गोल्ड जीता, जबकि 59 किलोग्राम वर्ग में अंश सैनी ने भी गोल्ड हासिल कर जिले का परचम लहराया। इसी वर्ग में अक्षत संधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
Advertisement
सिरमौर के इन खिलाड़ियों की जीत से पूरे जिले में जश्न का माहौल है। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य केवल मेडल जीतना नहीं, बल्कि युवाओं को फिटनेस अपनाओ, नशा छोड़ो का संदेश देना भी है। उनकी मेहनत और अनुशासन यह साबित करते हैं कि खेल केवल ताकत दिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का भी जरिया है।
Advertisement