खेल युवा शक्ति को अनुशासित, स्वस्थ बनाते हैं : नेगी
हांगो में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया। इस खेल महोत्सव में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मंत्री ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 50,000 रुपये की खेल सामग्री प्रदान करने की घोषणा भी की। मंत्री ने कहा कि खेल युवा शक्ति को अनुशासित, स्वस्थ और उत्साही बनाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों में भागीदारी बढ़ाएं और अपनी क्षमताओं को निखारें। हिमस्खलन से सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर की मांग पर उन्होंने बजट में प्रावधान करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने 21 लाख रुपये की लागत से लियो में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया, वहीं 35 रुपये लाख की लागत से बनने वाले चूलिंग सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 11.60 लाख रुपये की लागत से बने स्वागत द्वार, 4.16 लाख रुपये की वर्षा शालिका, 3.08 लाख रुपये की लागत से तैयार कला मंच का भी लोकार्पण किया। साथ ही लियो में जिम स्थापना के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किए। मंत्री ने स्थानीय सड़क, पानी, क्रैश वॉल समेत अन्य विकास कार्यों के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।