मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नाथपा-झाकड़ी में खेल कूद प्रतियोगिता

रामपुर बुशहर, 29 अगस्त (हप्र) विद्युत मंत्रालय भारत सरकार और एसजेवीएन के निगम मुख्यालय शिमला के निर्देशानुसार जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर 31 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा...
नाथपा-झाकड़ी परियोजना में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख मनोज कुमार। -हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 29 अगस्त (हप्र)

विद्युत मंत्रालय भारत सरकार और एसजेवीएन के निगम मुख्यालय शिमला के निर्देशानुसार जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर 31 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेल गतिविधियों का आगाज़ एनजेएचपीएस खेल मैदान झाकड़ी में परियोजना के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा सभी को ‘फिट इंडिया’ की शपथ दिलाकर किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि इस मूवमेंट का उद्देश्य व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव लाना और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में ऑफ़िसर्स लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनामिका कुमार भी सादर उपस्थित रहीं। खेलों की शुरुआत करते हुए रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए किया गया जो काफ़ी रोमांचकारी था। इसमें पुरूषों एवं महिलाओं की टीमों ने प्रतिभागिता दर्ज की। इस अवसर पर परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर मुख्यातिथि मनोज कुमार द्वारा उनकी हौंसला-अफजाई की। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन ईशा नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments