मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के लिए जारी हो 5000 करोड़ का विशेष केंद्रीय पैकेज

श्रीराम सेना ने केंद्र सरकार से बद‍्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र के समग्र विकास और जीर्णोद्धार हेतु 5000 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। साथ ही इस फंड की 100 फीसदी पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए...
Advertisement

श्रीराम सेना ने केंद्र सरकार से बद‍्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र के समग्र विकास और जीर्णोद्धार हेतु 5000 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। साथ ही इस फंड की 100 फीसदी पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक स्पष्ट और कड़ी मॉनिटरिंग पॉलिसी क्रिन्यावित करने की मांग उठाई है। संगठन के संयोजक राजेश जिंदल व कार्यकारी सचिव डाॅ. संदीप कुमार सचदेवा ने कहा कि यह एशिया का वह औद्योगिक हब है जहां 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि हिमाचल प्रदेश का औद्योगिक हब बी.बी.एन क्षेत्र से ही हिमाचल को हर वर्ष 12,000 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है। जिंदल ने कहा कि इस एरिया को हमेशा ही दोनों पार्टियों ने उपेक्षित किया है। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी, टूटी सड़कें, जाम, प्रदूषित नदियों और सरकारी अस्पतालों के अभाव से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ के उद्योग अन्य राज्यों में शिफ्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 5000 करोड़ के राहत पैकेज की तत्काल घोषणा करे नहीं तो जनता सड़क पर उतरकर अपना हक लेगी।

Advertisement
Advertisement