Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विस अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत घटासनी के अप्पर तथा लोअर मामूल गांव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बुधवार को ग्राम पंचायत घटासनी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया।
Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित ग्राम पंचायत घटासनी के अप्पर तथा लोअर मामूल गांव का दौरा कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों के पारिवारिक सदस्यों का कुशलक्षेम जाना तथा उनके राहत एवं पुनर्वास के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत घटासनी के वन विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय 22 आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की। साथ में उन्होंने प्रभावितों को एक लाख 40 हजार की तत्काल राहत राशि भी प्रदान की । विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने इस अवसर पर लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में जारी इस प्राकृतिक आपदा के दौर में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में राहत एवं पुनर्वास को 1500 करोड़ की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों तथा अंतर मंत्रालय केंद्रीय दलों द्वारा प्रदेश के विभिन्न आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, राजेश मोगरा, राजीव ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, राम पॉल, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, नरेंद्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×