मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिकांगपिओ बाजार में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए स्थान होंगे चिन्हित

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज रिकांगपिओ के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर की गई कार्यवाही पर चर्चा की। राजस्व मंत्री ने...
Advertisement

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज रिकांगपिओ के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर की गई कार्यवाही पर चर्चा की। राजस्व मंत्री ने साडा के अधिकारियों से कूड़ा संयंत्र पोवारी में सूखे कचरे के संसाधन पर चर्चा की और कचरे से हो रहे संसाधन की आय वृद्धि पर रणनीति के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने पांगी नाले में विद्युत परियोजनाओं द्वारा की जा रही अवैध डंपिंग पर कड़ा संज्ञान लिया और इसे तुरंत प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने साडा के कर्मचारियों को नियमित भुगतान व वर्तमान सरकार की समावेशी योजनाओं का लाभ प्रदान करने को भी कहा। इस दौरान डोर-टू-डोर सफाई शुल्क पर भी विचार-विमर्श किया गया।

राजस्व मंत्री ने साडा के अधिकारियों को रिकांगपिओ बाजार में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन नगरी सांगला में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए पुलिस विभाग और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए । बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं सदस्य सचिव विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अमित कल्थाईक ने किया ।

Advertisement

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश सेन, अभिषेक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments