एसपी ने नवाजे टॉप 5 रैंकिंग वाले पुलिस थानों के नोडल अधिकारी
नाहन, 7 मई (निस)
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बुधवार को क्राइम बैठक के दौरान सिरमौर पुलिस के उन कर्मियों की पीठ थपथपाई, जिन्होंने हाल ही में सीसीटीएनएस रैकिंग में अव्वल स्थान के लिए अपना सराहनीय योगदान दिया है। इस मौके पर एसपी ने टॉप 5 रैकिंग हासिल करने वाले थानों के नोडल अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बता दें कि हाल ही में सिरमौर पुलिस ने राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो, शिमला द्वारा संचालित सी.सी.टी.एन.एस. (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस परियोजना के तहत सिरमौर पुलिस के 5 थाने अपनी-अपनी श्रेणी में शीर्ष 5 रैंकिंग में शामिल हुए हैं। पुलिस थाना पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी, माजरा, शिलाई और महिला पुलिस थाना नाहन ने अपनी-अपनी श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर पांवटा साहिब थाना से मुख्य आरक्षी विनाक्षी (599) व आरक्षी अजय (341), श्री रेणुकाजी से आरक्षी अमित (17) व आरक्षी किरण (580), माजरा से आरक्षी अनिल (310) व मुख्य आरक्षी रुचि (626), शिलाई थाना से आरक्षी नितिश (457) व मुख्य आरक्षी किरण (397) और महिला पुलिस थाना नाहन से मुख्य आरक्षी (144) व मुख्य आरक्षी सुनीता (152) को सम्मानित किया गया। एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सीसीटीएनएस एक राष्ट्रीय स्तर की परियोजना है, जिसे भारत सरकार ने साल 2009 में शुरू किया था। इसका उद्देश्य पूरे देश में पुलिसिंग के लिए एक एकीकृत प्रणाली विकसित करना है, जिससे सभी स्तरों पर पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार हो सके।
इस मौके पर एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर, डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जिला के समस्त थाना व चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे।