मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेटे ने मां को मारा फिर लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा थाने, काबू

सिरमौर जिले के पच्छाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के चड़ेच गांव में हुई। मृतक महिला...
Advertisement

सिरमौर जिले के पच्छाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के चड़ेच गांव में हुई। मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय जयमंती देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुष्प का शनिवार को अपनी मां से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने किसी लोहे की वस्तु से मां पर कई वार किए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। सोमवार को मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। हालांकि, पंचायत के लोगों और आरोपी की बहन को पहले से ही उस पर शक हो गया था।

Advertisement
Advertisement