मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसी को मेरे कपड़ों तो किसी को मेरे चेहरे से दिक्कत : कंगना

मंडी, 11 मई (निस) भाजपा की मंडी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रणौत ने कुल्लू में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना...
Advertisement

मंडी, 11 मई (निस)

भाजपा की मंडी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रणौत ने कुल्लू में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। मुझे टिकट मिलने के बाद ये भाजपा की सभाओं में लोग आने और मेरी लोकप्रियता देख ये बौखलाए हुए हैं। कहते हैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुंबई से एक हीरोइन लेकर एक महीने की शूटिंग पर आए हैं। ये फिल्म फ्लॉप होगी, क्योंकि इसके डायरेक्टर फ्लॉप हैं। मैं हैरान हूं कि इनको मेरे कपड़े पहनने से दिक्कत है, चेहरे से दिक्कत और एक को मेरे बोलने से दिक्कत है। मैं मुख्यमंत्री को कहना चाहती हूं कि हमारे सम्माननीय नेता जयराम ठाकुर ने पांच साल डंके की चोट पर सफल सरकार चलाई लेकिन आपकी सरकार तो 15 महीनों में ही फ्लॉप हो गई। उन्होंने कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह मंत्री होने के बावजूद अपने पिता की प्रतिमा नहीं लगवा पाए तो वो क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश ने तय कर लिया है कि एक मजबूत नेतृत्व नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है क्योंकि यही नेता देश में विकास की एकमात्र गारंटी है। दूसरी तरफ आपने इनके इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेता देख लिए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments