5 करोड़ से कवर होंगे सोलन के नाले, बनेगी एंबुलेंस रोड
शहर में पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे नालों को कवर करने के लिए नगर निगम ने बजट का प्रावधान किया है। निगम ने करीब 5 करोड़ को खर्च कर शहर के नालों को कवर कर रास्ते और एंबुलेंस रोड बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत निगम ने प्रत्येक वार्ड को 35-35 लाख रुपए मंजूर किए है। बता दें कि बजट की कमी से नालों को कवर करने की योजना लंबे अरसे से लटकी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक शहर के करीब एक दर्जन नालों को कवर करने के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। शहर में नालों को कवर कर आसपास के घरों तक सड़क व पार्किंग सुविधा दी जानी है। धोबीघाट, डीसी ऑफ से सरदार मौहल्ला की तरफ जाता नाला, माल रोड से कथेड़ की तरफ बहता नाला, मोहन कॉलोनी का नाला, गंज बाजार का नाला, चंबाघाट का नाला, माल रोड से कलीन, सन्नी साइड से कलीन का नाला, हाउसिंग कॉलोनी नाला, लक्कड़ बाजार का नाला, शूलिनी कॉलोनी का नाला, चौक बाजार का नाला, रेलवे स्टेशन से बस स्टेंड तक जाता नाला इस समय काफी प्रदूषित हो चुका है।
‘‘शहर के नालों को कवर करने के लिए हर वार्ड में-35 लाख खर्च किए जाएंगे। नालों को कवर कर एंबुलेंस रोड व पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इससे पार्किंग की समस्या हल होने के साथ लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।’’--ऊषा शर्मा, मेयर, नगर निगम, सोलन।