Solan News : सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी में दोषी पाए गए कांस्टेबल को किया बर्खास्त
Solan News : जिला पुलिस ने चिट्टा तस्करी में दोषी पाए गए एक पुलिस कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद पुलिस कांस्टेबल ललित कंवर को हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने और अनुशासनहीनता बरतने की सजा दी गई है।
यह मामला इसी वर्ष 16 मई का है, जब धर्मपुर पुलिस ने 11.33 ग्राम चिट्टा सहित हरीश शर्मा नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब हरीश से सख्ती से साथ पूछताछ की, तो तस्करी में पुलिस ने एक और युवक की संलिप्तता पाई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दूसरा आरोपी सोलन पुलिस में ही तैनात 28 वर्षीय कांस्टेबल ललित कंवर है।
जांच में साबित हुए आरोप
इस खुलासे के बाद सोलन पुलिस ने 19 जून के दिन आरोपी कांस्टेबल ललित कंवर को गिरफ्तार करके निलंबित कर दिया था और उसके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए थे।
विभागीय जांच में कांस्टेबल ललित कंवर के विरुद्ध लगे सभी आरोप पूरी तरह से सिद्ध पाए गए। जांच में यह पाया गया कि यह अपराध न केवल पुलिस विभाग के अनुशासन और नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे पुलिस विभाग की छवि भी खराब हुई है और जनता के विश्वास को गहरा आघात लगा है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस विभाग ने 8 सितंबर, 2025 को आरोपी कांस्टेबल ललित कंवर को गंभीर अनुशासनहीनता और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की सेवााओं से बर्खास्त कर दिया है ।
सोलन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एक अनुशासित पुलिस में इस तरह का काम असहनीय है, खासकर जब हिमाचल प्रदेश नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना रहा हो। बर्खास्तगी के अतिरिक्त, कांस्टेबल के विरुद्ध आपराधिक मामला न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में जारी रहेगा।