Solan News पाइनग्रोव स्कूल ने जीता सीबीएसई अंडर-19 सॉकर खिताब
पाइनग्रोव स्कूल ने पंजाब के संगरूर स्थित अकाल सहाय अकादमी में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 अंडर-19 गर्ल्स सॉकर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। शीर्ष सीबीएसई स्कूलों की प्रतिभाशाली टीमों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में...
Advertisement
पाइनग्रोव स्कूल ने पंजाब के संगरूर स्थित अकाल सहाय अकादमी में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 अंडर-19 गर्ल्स सॉकर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। शीर्ष सीबीएसई स्कूलों की प्रतिभाशाली टीमों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में पाइनग्रोव की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, रणनीति और खेल भावना का परिचय दिया।
सेमीफाइनल में मेजबान टीम को 3-0 से मात देकर उन्होंने दमदार तरीके से फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मुकाबले में उनका सामना विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार से हुआ, जिसमें पाइनग्रोव ने 1-0 की कड़ी और अहम जीत दर्ज की।
Advertisement
यह विजय न केवल उनके खेल कौशल की मिसाल है, बल्कि धैर्य, समर्पण और बालिका शक्ति का प्रेरक उदाहरण भी है। इस उपलब्धि के साथ पाइनग्रोव स्कूल ने 2026 के सीबीएसई नेशनल्स में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, जिससे पूरे स्कूल समुदाय में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई।
Advertisement