Solan News : पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा अपराधी, लगातार बदल रहा था ठिकाना: चोरी के मामले में थी तलाश
सोलन, 11अप्रैल
Solan News : सोलन जिले में पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भगोड़े अपराधी कैलाश चंद को गिरफ्तार कर लिया है। कैलाश चंद को आज गुप्त सूचना के आधार पर शिमला जिले के आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा के पास से पकड़ा गया।
वह चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार था। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के कुशता क्षेत्र के गांव बंदधाना गांव निवासी कैलाश चंद पर पुलिस थाना धर्मपुर में चोरी का एक मामला दर्ज था। इस मामले में कोर्ट ने उसे कई बार पेश होने के लिए बुलाया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसके चलते गत वर्ष 23 सितंबर को उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि कैलाश चंद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। धर्मपुर पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे कंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कैलाश चंद किसी अन्य अपराध में भी शामिल रहा है। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है, और लोग फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।