मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Solan News : दुबई से सोलन आई युवती कमरे में मिली मृत, शरीर पर नहीं मिला चोट व खरोंच का निशान

15 फरवरी की शाम खाना खाने के बाद वह कमरे में जाकर सो गई
Advertisement

सोलन, 17 फरवरी (ट्रिन्यू)

Solan News : दुबई से लौटकर अपने भाई-बहन के पास सोलन पहुंची एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद विसरे को सुरक्षित रख लिया है। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

Advertisement

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चिकित्सालय में जाकर देखा तो वहां एक 23 वर्षीय युवती का शव आपातकालीन कक्ष में रखा मिला। शव के साथ उपस्थित परिजनों ने बताया कि युवती का नाम रीमा देवी था। मूल रूप से वह किन्नौर जिले के कल्पा के पांगी क्षेत्र की रहने वाली थी।

रीमा पिछले तीन चार महीनों से दुबई में रह रही थी। 12-13 फरवरी को वह अपने भाई बहन से मिलने के लिए सोलन आई थी। 15 फरवरी की शाम खाना खाने के बाद वह कमरे में जाकर सो गई। 16 फरवरी की सुबह जब साढ़े 8 बजे तक भी जब वह सोकर नहीं उठी तो भाई बहन उसे उठाने के लिए कमरे में गए, लेकिन वह मूर्छित थी।

परिजन उसे उठाकर तुरंत क्षेत्रीय चिकित्सालय सोलन ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवती के शरीर पर ऊपरी तौर पर किसी प्रकार की चोट व खरोंच का निशान नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया।

उसके विसरे को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रीमा देवी के परिजनों ने उसकी मृत्यु को लेकर किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDubaiHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsSolan NewsSolan Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज