ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खराब सड़कों को लेकर सामाजिक संगठनों ने निकाली रोष रैली

शहर के पांच युवाओं ने मुंडन करवाकर उठाई आवाज
श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल एवं अन्य रोष स्वरूप मुंडन करवाते हुए।-निस
Advertisement

बीबीएन, 27 मार्च (निस)

बद‍्दी-बरोटीवाला की खराब सड़कों को लेकर दून विधानसभा के लोगों का गुस्सा आखिर फूट पड़ा। बद‍्दी के लोग सड़कों पर उतर आए और व्यवस्थाओं को कोसते हुए अपना मौलिक हक सरकार से मांगा। इस दौरान खास बात यह रही कि शहर के पांच लोगों ने सरकार को जगाने व चेताने के लिए अपना मुंडन करवा दिया जिसे शहर के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से लाइव देखा। खस्ताहाल सड़क को लेकर श्री राम सेना के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सिटी स्क्वेयर पर एकत्र हुए। वहां पर श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व सभी संस्थाओं के अध्यक्षों ने बद‍्दी-साई मार्ग की दुर्दशा व दून विधानसभा की जर्जर सड़कों के लिये नेताओं व अधिकारियों को दोषी ठहराया। लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि बद‍्दी से सरकार को रोजाना 100 करोड़ का राजस्व जाता है लेकिन पूरे वर्ष भर में 12 करोड़ भी यहां खर्च नहीं होता।

Advertisement

आज इंडस्ट्रियल की अधिकांश सड़कें खराब हैं। आंशिक धरना प्रदर्शन करने के बाद श्रीराम सेना व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पैदल चलकर तहसील आफिस पहुंचे और वहां पर एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

Advertisement