साबुन कंपनी बंद की, सड़क पर आए 80 कामगार
बीबीएन ,24 मई (निस)
बद्दी के औधोगिक निर्यात प्रोत्साहन पार्क फेस एक झाड़माजरी स्थित साबुन बनाने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी ने सुबह गेट बंद कर कामगारों को बाहर का रास्ता दिखा कर कम्पनी बंद कर दी। जानकारी के अनुसार झाड़माजरी की विप्रो इंटरप्राइसेज कंपनी प्लॉट नंबर 87 ए में आज सुबह जब ड्यूटी पर कामगार गए तो उन्हें गेट बंद मिला और नोटिस चिपका हुआ मिला। इस पर कामगारों ने इकठ्ठे होकर कंपनी प्रबंधकों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कामगार प्रधान हामिद खान, सचिव संत लाल, सुरिन्दर कुमार, बलबीर, सहसचिव सोनू राम, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को सभी कामगारों को काम नहीं वेतन नहीं के नोटिस लगाए गए और आज सभी कामगारों के विरुद्ध नोटिस लगा दिया इन्होंने बताया कि जो केस न्यायालय में चल रहे हैं उन्हें वापिस लो। इन्होंने बताया कि कंपनी की इस मनमानी के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल बजा दिया है जब तक सभी को वापिस काम पर नहीं लिया जाता वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।