मई के अंतिम दिन भी रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
राज्य में तीन दिनों तक भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
Advertisement
शिमला, 31 मई (हप्र)हिमाचल प्रदेश में मई महीने के अंतिम दिन भी बर्फबारी जारी रही। शुक्रवार को रोहतांग दर्रे और मनाली के आसपास की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी से राज्य में तापमान गिरा है और गर्मी से राहत मिली है। सैलानी भी मई में बर्फबारी देखकर उत्साहित हैं और रोहतांग में इसका खूब आनंद ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसम बदला है। विभाग ने 31 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। 1 जून को इन चार जिलों के साथ शिमला, और 2 जून को सोलन व सिरमौर सहित सात जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट रहेगा। अन्य जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Advertisement
मौसम विभाग ने 7 जून तक प्रदेश में खराब मौसम बने रहने और ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। चंबा प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
Advertisement