मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बोनट से निकला धुआं, पलभर में जली कार

पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाइवे-707 पर रोनहाट के समीप धारवा में मंगलवार को एक गाड़ी आग का गोला बन धू-धू कर जल उठी और देखते ही देखते राख हो गई। गनीमत यह रही कि बोनट में उठे धुएं के बाद गाड़ी...
आग का गोला बनी कार। -निस
Advertisement

पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाइवे-707 पर रोनहाट के समीप धारवा में मंगलवार को एक गाड़ी आग का गोला बन धू-धू कर जल उठी और देखते ही देखते राख हो गई। गनीमत यह रही कि बोनट में उठे धुएं के बाद गाड़ी में सवार चारों लोग नीचे उतर गए और उनकी जिंदगी बच गई। जैसे ही ये चारों लोग गाड़ी से उतरे, तो गाड़ी आग का गोला बन गई। देखते ही देखते गाड़ी से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। आग गाड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। इस घटना के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की रफ्तार भी थम गई। जब तक शिलाई से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती, तब तक गाड़ी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। यह गाड़ी लोकेंद्र सिंह के नाम पर है, जिसे उसके पिता प्रेमचंद चला रहे थे। परिवार के तीन अन्य सदस्य संदीप, सुशील और जयपाल भी साथ में मौजूद थे। प्रेम चंद ने पुलिस को बताया कि धुआं उठने के बाद बोनट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन बोनट लॉक हो चुका था। उनकी आंखों के सामने पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।

Advertisement
Advertisement