स्मार्ट मीटर से आए ‘सुपर करंट’ वाले बिल, ग्रामीणों में गुस्सा
हितेश शर्मा/निस
नाहन, 14 जुलाई
सिरमौर जिले की देवनी और विक्रमबाग पंचायतों के ग्रामीणों को बिजली के बिलों ने करंट से भी बड़ा झटका दे दिया है। हजारों रुपये के बिल थमाए जाने से नाराज़ उपभोक्ता सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिले और स्मार्ट मीटर हटाने तथा बिलों की पुनः जांच की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। खादरी गांव के खलील मोहम्मद को 62,795 रुपये महिंद्र सिंह को 9,759 रुपये और विक्रमबाग के शेर मोहम्मद को 50,403 रुपये का बिल थमाया गया है। उनका कहना है कि ये बिल उनके सालभर की कमाई से भी अधिक हैं और मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले इन परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ बन गए हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि पुराने मीटरों पर या तो बिल नहीं आता था या बहुत कम आता था, जबकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से अचानक बिलों में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने इन मीटरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तकनीकी खामियों की जांच की मांग की। इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए डॉ. बिंदल ने डीसी से तुरंत हस्तक्षेप और समाधान की मांग की। बिजली बोर्ड सिरमौर के एसई ई. वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बिल कई महीनों का संकलित हो सकता है और उपभोक्ताओं को कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।