नालागढ़ के 15 स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगलैहड़ में लोगों की समस्याएं सुनीं और पल्ली स्कूल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल पल्ली में नये कमरे बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के बैठने के लिये कमरों की कमी है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। विधायक हरदीप बावा ने बताया कि भांगला, बनी और नालागढ़ में स्कूल भवन का कार्य तीव्र गति के साथ करवाया जा रहा है। इन स्कूलों का कार्य पूर्ण होते ही पल्ली स्कूल में नये कमरों के निर्माण के लिये राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूली विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। नालागढ़ हल्के के 15 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनानें के लिये 30 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र भारद्वाज, प्रधान कांता देवी, महिन्द्र कौर, कमला देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, प्रवीन कौर, रक्षा देवी, जमना देवी, रामकली देवी, तृप्ता देवी, काजल देवी, सरोज देवी, जसपाल सिंह, चमन लाल, भपिन्द्र सिंह, दलवीर राणा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।