तिरंगा यात्रा में गूंजे भारत माता की जय के नारे
बीबीएन, 23 मई (निस)
दून विधानसभा के भाजपा मंडल पट्टा ने चंडी बाजार में ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ में भारतीय सेना की शानदार विजय और फौजियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ जैसे देशभक्ति के नारे जोर-शोर से गूंजे।
रतन सिंह पाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह किया। उन्होंने बताया कि 9 व 10 मई की रात को भी पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाल ने कहा कि यह अभियान आतंकवाद के विरुद्ध भारत की सशक्त तैयारी का परिचायक है।
तिरंगा यात्रा चंडी बस स्टैंड से शुरू होकर बडलग रोड स्थित एक स्कूल तक निकाली गई, जहाँ रास्ते में स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर और बेसन की बर्फी बांटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में करीब एक दर्जन पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।
यात्रा में पूर्व विधायक परमजीत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री डॉ. बलबीर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष खेम चंद ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस आयोजन ने राष्ट्रीय एकता और सेना के प्रति सम्मान की भावना को मजबूती दी।