नाहन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी
जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को सिरमौर युवा बेरोजगार संघ ने विशाल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रैली का नेतृत्व संघ के महासचिव मनोज समेत अन्य सदस्यों ने किया। ये रैली शहर के बड़ा चौक से शुरू होकर दिल्ली गेट, महिमा लाइब्रेरी होते हुए डीसी कार्यालय पहुंची।
इस दौरान संघ के पदाधिकारियों और युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। जॉब ट्रेनी पॉलिसी और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में निकाली गई इस रैली में भारी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवाओं के साथ साथ एबीवीपी के छात्र नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवाओं ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जॉब ट्रैनी पॉलिसी को वापस ले। इस पॉलिसी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये पॉलिसी युवाओं के साथ खिलवाड़ है। इसके साथ साथ प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जेबीटी, टीजीटी, पटवारी, पंचायत सचिव, वन रक्षक, जेओए आईटी आदि पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा विस्तार प्रक्रिया को रोकने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देने, 2022 से अब तक लंबित पोस्ट कोड के विज्ञापन जारी करने और पहले ही तरह विज्ञापन में 50 से अधिक पोस्ट कोड शामिल करने की मांग की गई। डीसी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन के बाद सरकार को ज्ञापन भी भेजा गया। इस मौके पर मनीष बिरसांटा, गौरव, अरुण, निखिल, पिंकू और रवि छिंटा समेत सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।