मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रिकेट अंडर-14 में स्काई स्मार्ट स्कूल को पहला स्थान

रामपुर बुशहर,17 अप्रैल (हप्र) युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के सौजन्य से नेहरू युवा मंडल धाराबाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत खेल परिसर निरमंड में क्रिकेट और वॉलीबाल की दो दिवसीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस...
Advertisement

रामपुर बुशहर,17 अप्रैल (हप्र)

युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के सौजन्य से नेहरू युवा मंडल धाराबाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत खेल परिसर निरमंड में क्रिकेट और वॉलीबाल की दो दिवसीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान क्रिकेट और वॉलीबाल के अंडर-14, अंडर-19 और युवा मंडल के ओपन मैच करवाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापार मंडल निरमंड के प्रधान पुष्पेंद्र शर्मा और कोषाध्यक्ष ताबे राम द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रिसोर्सपर्सन के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने और खेलों की ओर प्रेरित करने का संदेश दिया।

Advertisement

क्रिकेट अंडर-14 में पहला स्थान स्काई स्मार्ट स्कूल सिरकोटी और दूसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर निरमंड की टीम ने प्राप्त किया। क्रिकेट ओपन में युवा मंडल सुनैर ने पहला स्थान जबकि आई.टी.आई. सिरकोटी ने दूसरा स्थान झटका। वॉलीबाल अंडर -14 में पहले स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड तो दूसरे स्थान पर स्काई स्मार्ट स्कूल निरमंड रहा। वहीं वॉलीबॉल अंडर -19 में

दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड ने झटका और आई.टी.आई. सिरकोटी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया। वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अमृत कलश एन.जी.ओ. और दूसरा स्थान युवा मंडल मधनापुरी अर्सू ने हासिल किया।

Advertisement
Show comments