Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

SJVN's NJHPS : एसजेवीएन के नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी ने वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट के 23वें संस्करण का किया आयोजन

वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट एक समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हमारे प्रतिनिधि

रामपुर बुशहर, 26 मार्च

Advertisement

एसजेवीएन के 1500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी ने आज सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट के 23वें संस्करण का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा, परियोजना प्रमुख (एनजेएचपीएस) आशुतोष बहुगुणा तथा कारपोरेट मुख्यालय एवं एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं से उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट एक समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जहां एमएसएमई विकसित व सफल हो सकते हैं। उन्होंने वेंडरों से सुचारू व निष्पक्ष भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शासकीय मानदंडों, एसजेवीएन की प्रापण नीतियों से स्‍वयं को परिचित करने का आग्रह किया।

वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट में एमएसएमई, एनएसआईसी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हब एमएसएमई और जेम(जीईएम) के अधिकारियों द्वारा भाग लेने वाले वेंडरों के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हुए विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान वेंडरों ने कंपनी के साथ सहभागि‍ता के अपने अनुभव और सफलता की कहानियों को भी साझा किया।

कार्यक्रम का समापन ओपन फोरम के साथ संपन्‍न हुआ, जहां वेंडरों और हितधारकों ने नैतिक मानकों को बनाए रखते हुए प्रापण प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के सर्वोत्तम तरीकों, चुनौतियों और आगामी कार्यशैली पर मंथन किया।

आज आयोजित इस वेंडर डेवल्‍पमेंट मीट में मनमीत गुप्ता डिप्टी सीवीओ कारपोरेट मुख्यालय, राजीव अग्रवाल परियोजना प्रमुख (सुन्नी डैम एचईपी), जेएस नैय्यर परियोजना प्रमुख (एनएमएचपीएस), विकास मारवाह परियोजना प्रमुख (रामपुर एचपीएस), विवेक शर्मा परियोजना प्रमुख (एलएचईपी-I) तथा एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Advertisement
×