हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसजेवीएन का 38वां स्थापना दिवस
रामपुर बुशहर, 24 मई (हप्र)
एसजेवीएन की गौरवान्वित व देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना (1500 मेगावाट) झाकड़ी में निगम का 38वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
एसजेवीएन के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के शहीद स्मारक में परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने सहृदय बलिदानों को नमन करते हुए पुष्प अर्पण कर सर्वप्रथम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। भव्य आयोजनों की कड़ी में आज ‘पीपल चॉइस एसजेवीएन स्टार अवार्ड’ के तहत 16 कार्यपालक व गैर-कार्यपालकों को अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की ओर से परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया। इस सुअवसर पर परियोजना प्रमुख ने सभी को एसजेवीएन के 38वें स्थापना दिवस की बधाई दी। मुख्यातिथि आशुतोष बहुगुणा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब का उत्तरदायित्व बनता है कि भविष्य में एसजेवीएन को सफलता की नित-नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान दें।
उन्होंने सभी स्टार अवार्डी व हेल्थ चैंपियन विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे आगे भी निगम को आगे बढ़ाने एवं सांझी दृष्टि को पूरा करने का अचूक प्रयास करेंगे।
निगम के स्थापना दिवस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष इस अवसर पर सादर उपस्थित रहे ।
कैप्शन: एसजेवीएन के 38वें स्थापना दिवस पर नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी में आयोजित समारोह के दौरान परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा द्वारा ‘पीपल चॉइस एसजेवीएन स्टार अवार्ड’ से सम्मानित किए गए परियोजना के 16 कार्यपालक व गैर कार्यपालक। -हप्र