Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

SJVN ने अपनी सभी परियोजनाओं से चालू वित्त वर्ष में हासिल किया अब तक का सर्वोच्च विद्युत उत्पादन

सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक अपनी सभी प्रचालनरत परियोजनाओं से 10,647 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वोच्च विद्युत उत्पादन हासिल किया है। यह बात निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भूपेंद्र गुप्ता।
Advertisement

सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक अपनी सभी प्रचालनरत परियोजनाओं से 10,647 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वोच्च विद्युत उत्पादन हासिल किया है। यह बात निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने शिमला में निगम की वार्षिक आम बैठक में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए कही।

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि निगम के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रचालन उत्कृष्टता का एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा। एसजेवीएन ने अपनी सभी प्रचालनरत परियोजनाओं से 10,647 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वोच्च विद्युत उत्पादन हासिल किया है।1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने 3450.98 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वोच्च तिमाही विद्युत उत्पादन, 39.572 मिलियन यूनिट का सर्वोच्च एकल-दिवसीय विद्युत उत्पादन और 1222.170 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड मासिक उत्पादन किया।

Advertisement

इसी प्रकार, 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने 292.331 मिलियन यूनिट का अपना अब तक का सर्वोच्च मासिक विद्युत उत्पादन और 11.023 मिलियन यूनिट के सर्वोच्च एकल-दिवसीय विद्युत उत्पादन के साथ 955.616 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड तिमाही विद्युत उत्पादन दर्ज किया। 60 मेगावाट नैटवाड़ मोरी जलविद्युत स्टेशन ने अपनी डिजाइन एनर्जी को पार करते हुए अपने प्रथम प्रचालन वर्ष में 316.40 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन हासिल किया।

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुदृढ़ वित्तीय परिणाम दर्ज किए हैं। प्रचालन से राजस्व बढ़कर 2,897.25 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के 2,533.59 करोड़ रुपए से 363.66 करोड़ रुपये अधिक है। स्टेंडएलोन कर-पश्चात लाभ (पीएटी) भी बढ़कर 970.18 करोड़ रुपए हो गया, जो गत वर्ष के 908.40 करोड़ रुपए से 61.78 करोड़ रुपए अधिक है। कंपनी के बोर्ड ने 0.31 रुपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की अनुशंसा की है, जिससे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम लाभांश सहित कुल लाभांश 1.46 रुपए प्रति शेयर हो जाएगा। कंपनी ने इस क्षेत्र में सबसे स्वस्थ प्राप्य अनुपातों में से एक को बनाए रखते हुए सुदृढ़ वित्तीय अनुशासन को प्रदर्शित करते हुए 15 दिनों के राजस्व का अब तक का सर्वश्रेष्ठ ट्रेड प्राप्य स्तर हासिल किया है।

निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 अगस्त 2024 को प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि भारत के विद्युत क्षेत्र परिवर्तन में एसजेवीएन की प्रचालन उत्कृष्टता, वित्तीय सुदृढ़ता और रणनीतिक महत्व को प्रदर्शित करती है।

अप्रैल 2024 से, निगम ने अपने पोर्टफोलियो में 12 परियोजनाओं से 691 मेगावाट क्षमता जोड़ी गई है, जिससे कुल स्थापित क्षमता 2967.52 मेगावाट हो गई है। बक्सर ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट की प्रथम इकाई को दिनांक 21 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज़ किया गया और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन दिनांक 22 अगस्त 2025 को किया गया।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में, एसजेवीएन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सृजन और सामुदायिक अवसंरचना विकास आदि जैसे शीर्षों के अंतर्गत पहलों के साथ कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पर 31.24 करोड़ का व्यय किया है। डीपीई के तहत 'उत्कृष्ट' कारपोरेट अभिशासन रेटिंग को बनाए रखते हुए, कंपनी कार्बन उत्सर्जन में कटौती और भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का समर्थन करने के लिए अपनी परियोजनाओं को निरंतर आगे बढ़ा रही है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु, एसजेवीएन के लिए 13090 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन और 12,000 करोड़ रुपए के कैपेक्स का एमओयू लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के दौरान, कंपनी ने 3681.60 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन, 822.4 करोड़ रुपए का राजस्व और 258.51 करोड़ रुपए का कर पश्चात लाभ दर्ज किया है।

Advertisement
×