पेसापालो एशिया कप में खेलेगा सिरमौर का प्रकाश
नाहन, 17 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के प्रकाश ठाकुर का चयन भूटान में अगले माह आयोजित होने वाले थर्ड पेसापालो एशिया कप के लिए हुआ है। वह सीनियर इंडिया टीम से खेलेंगे। ये खेल 27 से 30 मई तक आयोजित होंगे। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं। वह इंडिया टीम की कप्तानी भी रह चुके हैं।
दरअसल, पेसापालो को फिनिश बेसबॉल के नाम से भी जाना जाता है। ये खेल बेसबॉल की तरह ही है। असल में ये फिनलैंड का राष्ट्रीय खेल है, जो तेज गति वाला बल्ले और गेंद का खेल है। ये पारंपरिक बॉल-बैटिंग टीम गेम और अमेरिकी बेसबॉल का मिश्रण है।
इसमें एक टीम गेंद को मारकर और बेस से भागकर स्कोर करने की कोशिश करती है, जबकि दूसरी टीम गेंद को पकड़कर और रनर्स को आउट करके बचाव करने की कोशिश में रहती है।