सिरमौर को पहली वोल्वो बस सेवा की सौगात
िमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने सिरमौर जिले को पहली वोल्वो बस सेवा उपलब्ध करवाई है, जो शनिवार से पांवटा साहिब-दिल्ली रूट पर संचालित होगी। यह बस तारा देवी डिपो से संबंधित है और सुबह 7 बजे पांवटा साहिब से...
Advertisement
िमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने सिरमौर जिले को पहली वोल्वो बस सेवा उपलब्ध करवाई है, जो शनिवार से पांवटा साहिब-दिल्ली रूट पर संचालित होगी। यह बस तारा देवी डिपो से संबंधित है और सुबह 7 बजे पांवटा साहिब से रवाना होकर यमुनानगर, करनाल और पानीपत होते हुए दिल्ली आईएसबीटी पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 3:45 बजे दिल्ली से चलकर रात 10:30 बजे पांवटा पहुंचेगी। एक तरफ का किराया 607 रुपये तय किया गया है। यह सेवा जिले के उद्योगपतियों, आईआईएम सिरमौर और आम लोगों की मांग पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर शुरू की गई है। पहले यह योजना नाहन से संचालित करने की थी, लेकिन संकरी सड़कों के कारण उसे पांवटा स्थानांतरित कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement