मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरमौर डी.सी. ने सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

डी.सी. सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं, ड्रंकन ड्राइव, ओवरस्पीड और जिला के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सड़क सुरक्षा संबंधी इस समीक्षा बैठक में लोक निर्माण,...
बैठक की अध्यक्षता करतीं डीसी सिरमौर। -निस
Advertisement

डी.सी. सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं, ड्रंकन ड्राइव, ओवरस्पीड और जिला के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सड़क सुरक्षा संबंधी इस समीक्षा बैठक में लोक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, मोर्थ और रोड सेफ्टी क्लब नाहन के अधिकारियों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। डी.सी. ने रोड सेफ्टी पॉलिसी और नियमों को जनहित में गंभीरतापूर्वक लागू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सीट बैल्ट, ड्रंकन ड्राइव और हैल्मेट संबंधी यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान करने निर्देश दिए।

डी.सी. ने कहा कि कारमल स्कूल नाहन के पास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्कूल बसों को बिरोजा फैक्ट्री के पास खुले स्थान पर मोड़ा जाए। उन्होंने निजी स्कूल प्रबंधकों को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल बसों में ओवर लोड़िंग न करने, बस की गति सीमा नियंत्रित रखने और समय-समय पर बसों की मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी देना सुनिश्चित करें। साथ ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग और नगर परिषद के अधिकारियों को बिरोजा फैक्ट्री नाहन के समीप क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर नाले के जल की उचित निकासी और मरम्मत को भी कहा।

Advertisement

बैठक में डी.एस.पी. हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि जिला सिरमौर में गत जुलाई माह के दौरान 14 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4 लोगों की मृत्यु हुई और 24 व्यक्ति घायल हुए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ई. आलोक जनवेजा, सी.एम.ओ. अमिताभ जैन, आर.टी.ओ. सोना चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, एस.डी.ओ. एन.एच. सूर्यकांत और नाहन रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी उपस्थित रहे।

Advertisement