श्याम भगत नेगी होंगे हिमाचल के नए डीजीपी !
1990 बैच के हिमाचल काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी का हिमाचल का डीजीपी बनना तय हो गया है। वर्तमान में केंद्र में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत श्याम भगत नेगी को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उनके मूल काडर में वापस भेजने की मंजूरी दे दी है। एसबी नेगी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के साथ ही उनकी प्रदेश के डीजीपी के पद पर ताजपोशी होगी। गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार ने डीजीपी विजिलेंस अशोक तिवारी को डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जानकारी के अनुसार डीजीपी के पद पर चयन के लिए बनी कमेटी ने तीन अधिकारियों के नाम का पैनल बनाया है। इनमें श्याम भगत नेगी के अलावा केंद्रीय नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो में डीजी के पद पर तैनात 1993 बैच के आईपीएस अनुराग गर्ग व एनआईए में एडीजीपी के पद पर कार्यरत 1994 बैच के आईपीएस राकेश अग्रवाल के नाम शामिल हैं।