Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री नैना देवी विस क्षेत्र को मिली 127 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात

शिमला, 8 फरवरी (हप्र) मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127.09 करोड़ रुपये की लागत की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान माता के दर्शन करने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू। -हप्र
Advertisement

शिमला, 8 फरवरी (हप्र)

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127.09 करोड़ रुपये की लागत की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने 2.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नमहोल के अतिरिक्त भवन, 3.69 करोड़ रुपये की लागत से डोलरा से बाग मेहला सम्पर्क मार्ग के शेष कार्य की मैटलिंग और टारिंग, 2.85 करोड़ रुपये से निर्मित गोहरी से सयार सम्पर्क मार्ग, 4.92 करोड़ रुपये से बने गलवा से चलैला सम्पर्क मार्ग, 5.25 करोड़ रुपये की लागत से दियोठ लग घाट जामली सड़क का स्तरोन्नयन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नकराना और आसपास के गांव के तहत आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए 3.01 करोड़ रुपये से तैयार उठाऊ पेयजल परियोजना, स्वारघाट के लिए 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय तथा 3 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी जी बस अड्डे में निर्मित आगमन हॉल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दौरान ने राजकीय महाविद्यालय जुखाला में 8.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय इन्डोर स्टेडियम, 79.25 करोड़ रुपये से नवगांव बैरी सड़क के सुधारीकरण एवं स्तरोन्नयन कार्य, 3.10 करोड़ रुपये से श्री नैना देवी सीवरेज परियोजना के स्तरोन्नयन, 5.43 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर के मलोथी समोग में उठाऊ सिंचाई परियोजना के पूनर्निर्माण तथा 4.60 करोड़ रुपये से श्री नैना देवी जी तहसील के माजरी में बहाव सिंचाई परियोजना के सुधारीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान आज श्री नैना देवी जी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मां नैना देवी से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह शक्तिपीठ प्रदेश एवं देशभर के श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक महत्त्व रखता है। प्रदेश के धार्मिक स्थलों में बेहतर सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश के धार्मिक स्थलों में आधारभूत सुविधाएं सृजित करने के साथ-साथ नवीन सूचना प्रौद्योगिकी का समावेष भी किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को श्रेष्ठ सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

Advertisement
×