मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री गुग्गामाड़ी मेला

सोलन जिला का प्रसिद्ध श्री गुग्गामाड़ी मेला इस बार 30 अगस्त से 2 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की शुरूआत पारंपरिक टमक पूजन से की जाएगी। श्री गुग्गामाड़ी मेला समिति के प्रधान भूमेश सिंगला ने बताया कि चार...
Advertisement

सोलन जिला का प्रसिद्ध श्री गुग्गामाड़ी मेला इस बार 30 अगस्त से 2 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की शुरूआत पारंपरिक टमक पूजन से की जाएगी। श्री गुग्गामाड़ी मेला समिति के प्रधान भूमेश सिंगला ने बताया कि चार दिवसीय श्री गुग्गामाड़ी मेला 30 अगस्त से 2 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान चारों दिन सांस्कृतिक संध्याओं को आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकार स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेंगे। सिंगला ने बताया कि मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन होगा, जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवान भाग लेंगे।

मेला कमेटी के प्रधान भूमेश सिंगला ने बताया कि 25 अगस्त से 29 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के शटलर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसी दौरान पारंपरिक खेल कबड्डी की आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 21000 और उपविजेता रहने वाली टीम को 15000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement