मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने वाले डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस

शिमला, 12 मार्च (हप्र) हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार डॉक्टरों की मांगों को भले ही पूरा नहीं कर पा रही है लेकिन सरकार ने डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर कड़ा रुख अपना लिया है। मांगों को लेकर बीते...
Advertisement

शिमला, 12 मार्च (हप्र)

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार डॉक्टरों की मांगों को भले ही पूरा नहीं कर पा रही है लेकिन सरकार ने डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर कड़ा रुख अपना लिया है। मांगों को लेकर बीते दिनों सामूहिक अवकाश पर गए डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी चिकित्सकों को इस नोटिस का तुरंत जवाब देने को कहा गया है। विभाग की इस कार्रवाई से चिकित्सक भड़क उठे हैं। संघ के महासचिव डॉ. विकास ठाकुर, शिमला जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक कैंथला और महासचिव डॉ. योगराज वर्मा ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी, संघर्ष जारी रहेगा। गौरतलब है कि हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के बैनर तले प्रदेश के 2600 चिकित्सक 55 दिन से काले बिल्ले लगा रहे हैं और 22 दिन से पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments