मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आगजनी के शिकार दुकानदार की मौत

सुजानपुर बाजार में बीते दिनों आगजनी का शिकार हुए दुकानदार की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार (60) निवासी कनेरड 17 अगस्त को अपनी दुकान में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था। घटना के...
Advertisement

सुजानपुर बाजार में बीते दिनों आगजनी का शिकार हुए दुकानदार की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार (60) निवासी कनेरड 17 अगस्त को अपनी दुकान में आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। लगभग पांच दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद उसकी पीजीआई में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना से परिजनों और स्थानीय बाजार में शोक की लहर है। सुजानपुर थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है।

Advertisement
Advertisement