शिमला में 'दादी की शादी' की शूटिंग
शिमला, 25 मई (हप्र)
राजधानी शिमला की खूबसूरत वादियों में एक बार फिर बॉलीवुड की रौनक है। इन दिनों शिमला में बॉलीवुड फिल्म ‘दादी की शादी’ की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह शिमला में हैं। रविवार को फिल्म यूनिट ने शिमला के ऐतिहासिक माल रोड पर कई महत्वपूर्ण दृश्य शूट किए जिन्हें देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी।
इससे पहले भी फिल्म की टीम शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर सहित कई दर्शनीय स्थलों पर शूटिंग कर चुकी है। रविवार को कपिल शर्मा को फिल्म की एक अन्य अभिनेत्री के साथ माल रोड पर कुछ खाते हुए कैमरे में कैद किया गया। कुछ दिन पहले जाखू मंदिर में कपिल शर्मा और नीतू सिंह को साथ देखा गया था। शूटिंग स्थल पर लोगों में अपने चहेते कलाकारों की एक झलक पाने की होड़ लगी रही। फिल्म यूनिट ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हुए शूटिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
पहाड़ी संस्कृति की दिखेगी झलक
जानकारों के अनुसार ‘दादी की शादी’ एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पहाड़ी संस्कृति की झलक को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। फिल्म के कई दृश्य शिमला के अलग-अलग स्थानों पर फिल्माए जाएंगे और आगामी दिनों में शूटिंग का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार देर शाम को भी माल रोड पर भी कुछ और दृश्य फिल्माए गए। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है कि उनका शहर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगा।