मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिव-काली मंदिर में विराजमान हुए शिरगुल महाराज

विधायक अजय सोलंकी ने मूर्ति स्थापना और पूजा-अर्चना में लिया हिस्सा
 शिरगुल महाराज की मूर्ति की स्थापना करते विधायक अजय सोलंकी। -निस
Advertisement

Advertisement

 

विधायक अजय सोलंकी शनिवार को सेन की सैर पंचायत के चबाहां स्थित प्राचीन शिव-काली माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिव स्वरूप शिरगुल महाराज जी की मूर्ति स्थापना और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। विधायक ने कहा कि यह ऐतिहासिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। यह वही स्थान है जहां नावनी-जमटा से आने वाली शिरगुल महाराज की पालकी विश्राम करती है। यहां शिरगुल महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित होने से इस स्थान की धार्मिक महत्ता और भी बढ़ गई है। इस मौके पर उन्होंने शिरगुल महाराज की मूर्ति को विराजमान किया। विधायक ने कहा कि आस्था और विश्वास समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को एकता एवं सद्भाव के मार्ग पर ले जाते हैं। उन्होंने कहा शिरगुल महाराज उनके कुल देवता हैं। इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में शीश नवाया और सभी के लिए स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। मूर्ति स्थापना के पावन मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागों को इनके समाधान के निर्देश भी दिए। इस धार्मिक आयोजन में मंदिर के मुख्य पुजारी शंभू भारती समेत दूरदराज से संत-महात्मा भी पधारे। पंचायत के उपप्रधान सतिन्द्र ठाकुर, ओम प्रकाश, पंडित प्रमोद पंडित, राम कुमार आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement
Show comments