Shimla News: शिमला में निजी बस चालक व परिचालक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निजी बस चालक व परिचालक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते शहर में एक सौ से ज्यादा निजी बसों के पहिए थम गए हैं। शहर में सुबह से...
Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निजी बस चालक व परिचालक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते शहर में एक सौ से ज्यादा निजी बसों के पहिए थम गए हैं।
शहर में सुबह से निजी बसों का संचालन न होने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हड़ताल को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शहर में अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है।
निजी बस ऑपरेटर 40 किलोमीटर से अधिक दूरी की बसों के शिमला शहर में दाखिल होने का विरोध कर रहे हैं। निजी बस चालक परिचालक संघ का कहना है कि 40 किलोमीटर से अधिक दूरी की एचआरटीसी समेत निजी बसों के शहर में दाखिल होने से जाम लग रहा है। इसी वजह से निजी बसों के रूट फेल हो रहे हैं और रूट पूरा करने में उन्हें दोगुना समय लग रहा है। इसका खामियाजा शहर की जनता को भी झेलना पड़ रहा है।

