मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Shimla News: आईएफएस और केंद्रीय संचार ब्यूरो ने संयुक्त रूप से मनाया योग दिवस

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 22 जून Shimla News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सी. जी. ओ. कॉम्प्लेक्स, शिमला में एक भव्य योग दिवस आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय वन सर्वेक्षण, क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहयोग...
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 22 जून

Shimla News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सी. जी. ओ. कॉम्प्लेक्स, शिमला में एक भव्य योग दिवस आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय वन सर्वेक्षण, क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय वन सर्वेक्षण, शिमला कार्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर "योग संगम" मुहिम में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई।

Advertisement

भारतीय वन सर्वेक्षण, क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के वरिष्ठ उप निदेशक कुलदीप शर्मा तथा आयुष विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से डॉ. प्रियंका कौशिक और योग प्रशिक्षिका रीमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग" को परिलक्षित करते हुए इस कार्यक्रम में लगभग 100 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और सामान्य योग प्रोटोकॉल सम्मक अभ्यास किया | प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन करते हुए उनके लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ उप निदेशक, कुलदीप शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का उदेश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं योग के महत्व को जन जन तक पहुंचना और उसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है। चूँकि इस वर्ष भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को "हरित योग" का नारा भी दिया है।

योगाभ्यास के उपरांत कुलदीप शर्मा ने इस अभियान के अंतर्गत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण की एक विशेष तकनीक जिसे "सिटी फार्मिंग थ्रू ड्रम मेथड" कहा जाता है, से किया गया, जिसमें रोपित पौधों में कार्यालय से उत्पन्न जैविक अपशिष्ट का इस्तेमाल खाद के रूप में किया जाता है।

Advertisement
Tags :
Shimla News
Show comments