Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कराटे में शिमला का दबदबा, 74 मेडल जीते

शिमला, 3 जून (हप्र) हिमाचल प्रदेश कराटे संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिमला जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 74 पदक अपने नाम किए। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 31 मई व एक जून को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 3 जून (हप्र)

हिमाचल प्रदेश कराटे संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिमला जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 74 पदक अपने नाम किए। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 31 मई व एक जून को बैजनाथ में किया गया। इसमें प्रदेशभर से करीब 350 खिलाड़ी मैदान में उतरे। जिला शिमला से 86 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें 29 लड़कियां व 57 लड़के शामिल थे। कराटे संघ शिमला के अध्यक्ष सैनसाई पीएस पंवार ने बताया कि खिलाड़ियों ने 28 स्वर्ण, 20 रजत और 26 कांस्य पदक जीते।

Advertisement

गोल्ड मेडल जितने वालों में मुस्कान, कार्तिक औमटा, अवि लोथटा, हार्दिक शर्मा, ईलियोस टॉपनो, भावेश ठाकुर, ईनाया गुलेरिया, अनवी पंवार, वानया शर्मा, सिधातरी चन्देल, आदित्य वरधन, विरजस वर्मा, आसविक देशटा, यूवराज सिंह नान्टा, अथर्वरंजन सोनी, ऐविश खोल्टा, आर्यवीर श्याम रान्टा, वैदिका उज्ज्वल, रीधी कपिल साई, आरगया प्रताप, हर्षिता ठाकुर, सोरभी, हार्दिक जैन, रियान्श चौहान, पनव चौहान, प्रीशिका, आरयान्श और गार्गी शर्मा शामिल हैं। प्रतियोगिता के सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी 12 से 15 जून तक देहरादून में आयोजित होने जा रही नेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच दिनेश ठाकुर ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 11 जून को रवाना किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया

जा रहा है।

Advertisement
×