शिमला जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 23 से
शिमला जिला स्तरीय महिला व पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता 23 से 27 जुलाई तक इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक बलवंत झौटा ने कहा कि प्रतियोगिता के पहले तीन दिन 11 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के मुकाबलें होंगे। इसके उपरान्त अंडर 19 और सीनियर वर्ग में लड़के व लड़कियों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। ये निर्णय शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। ये भी फैसला हुआ कि शिमला जिला मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप अक्तूबर महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी। बलवंत झौटा ने कहा कि चैंपियनशिप के लिए एंट्री बैडमिंटन के कोच सन्नी पापटा और विकास सूद के पास 22 जुलाई तक दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रतियोगिता में जिला भर से लगभग 200 लड़के व लड़कियों के हिस्सा लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।