Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिमला जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू

शिमला जिला स्तरीय महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप बुधवार को शिमला में आरंभ हुई। इस चैंपियनशिप में जिला भर से 200 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला जिला स्तरीय महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप बुधवार को शिमला में आरंभ हुई। इस चैंपियनशिप में जिला भर से 200 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा ले रहे हैं।

चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर 11 और अंडर 13 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के मुकाबला खेले गए। मैच कंट्रोलर विजय धौटा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कों के 11 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में सिद्धविक ने युवान कपूर को, अभियुक्त ने वादिश को, मानस ने मनाविक को, आरव ने दिवाकर को, इशित ने वेदांत को, सानिध्य में सरफराज को, तेनरिक ने अध्यन को, निर्भय ने रिशांक को, समर ने तेजस को, रियांश चौहान ने रेयांश को और निखिल ने आदित्य को पराजित किया। चैंपियनशिप के 13 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में सानिध्य में युवराज को, अभियुक्त ने मानविक को, नक्श ने रितेश को, मिताक्ष ने श्रेयांश को, गिरीश ने आर्यंस को, दिव्यांश ने सभ्य को, नैतिक ने अर्णव को, वत्सल ने एमडी हैदर को, वंश ने इशित को, पूर्वांश ने दिवाकर को, अथर्व ने समक्ष को, संधिया चौहान ने कनिष्क को, आरव ने यथार्थ को, रिधव ने अथर्व को गोबिंद ने आव्योक्त को, रिधान ने कौस्तभ को, गिरीश ने शौर्य को और निखिल ने आदित्य को पराजित किया।

Advertisement

लड़कियों के 11 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में तविशा शर्मा ने हजल को, लियाना ने आनवी को और समिष्ठा ने रिहाना को पराजित किया। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र तुर्की और महासचिव सुमित धौटा ने कहा कि प्रतियोगिता के पहले तीन दिन 11, 13 और 15 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।

इसके उपरांत 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग तथा सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष के मुकाबले होंगे।

Advertisement
×