मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवा भारती ने निरमंड में बारिश पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

समाजसेवा में सक्रिय देश की बड़ी संस्थाओं में शुमार सेवा भारती ज़िला इकाई रामपुर बुशहर ने निरमंड उपमंडल में बरसात से प्रभावित करीब 25 परिवारों के घर द्वार जाकर उन्हें संस्था की ओर से राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर...
सेवा भारती ज़िला इकाई रामपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य निरमंड विकास खंड के बरसात पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए।
Advertisement
समाजसेवा में सक्रिय देश की बड़ी संस्थाओं में शुमार सेवा भारती ज़िला इकाई रामपुर बुशहर ने निरमंड उपमंडल में बरसात से प्रभावित करीब 25 परिवारों के घर द्वार जाकर उन्हें संस्था की ओर से राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सेवा भारती आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा, रामपुर ज़िला इकाई के अध्यक्ष उमा दत्त भारद्वाज व महासचिव यश पाल शर्मा सेवा भारती की पूरी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। निरमंड विकास खंड की नगर पंचायत निरमंड, ग्राम पंचायत त्वार, ग्राम पंचायत बड़ीधार, ग्राम पंचायत नोर, ग्राम पंचायत घाटू, ग्राम पंचायत राहनू के अंतर्गत बरसात पीड़ितों से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवारों ने सेवा भारती के पदाधिकारियों को अपना दुःख दर्द बयान किया। सेवा भारती की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को तिरपाल, पैक्ड खाद्य सामग्री, खाना बनाने के बर्तन, पहनने के कपड़े, सोने के गद्दे, चादरें, बिछौने, दालें, आटा-चावल इत्यादि प्रदान किए गए। 

Advertisement
Advertisement
Show comments