Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल की आपदाओं पर केंद्र की संवेदनशील पहल, बहु-क्षेत्रीय विशेषज्ञ टीम गठित : अनुराग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सासंद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रदेश के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी नजर आती है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते प्रदेश में लोगों को काफी परेशानियों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सासंद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रदेश के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी नजर आती है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते प्रदेश में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने इस चुनौतीपूर्ण समय में हिमाचल को अकेला नहीं छोड़ा है, बल्कि हर संभव सहायता देने के लिए तत्परता दिखाई है। अनुराग ने कहा कि हिमाचल में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदाओं की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय विशेषज्ञ टीम के गठन का निर्देश दिया है। यह टीम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रु ड़की, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) पुणो, एक भूविज्ञानी तथा आईआईटी इंदौर के विशेषज्ञों को मिलाकर बनाई गई है। इस टीम का उद्देश्य हिमाचल में बार-बार हो रही आपदाओं जैसे बादल फटना, अचानक बाढ़, भूस्खलन और अत्याधिक वर्षा की घटनाओं की वैज्ञानिक जांच करना है।

Advertisement
Advertisement
×