Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

न्यू ईयर पर सोलन में कड़े होंगे सुरक्षा के इंतजाम

150 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सोलन, 27 दिसंबर (निस)नववर्ष को यादगार बनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों के लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। सोलन जिले में कसौली, बड़ोग व चायल में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। क्रिसमस से पहले हुई बर्फबारी पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दे रही है। न्यू ईयर के लिए पुलिस ने पर्यटन स्थलों सहित एनएच की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पर्यटन नगरी चायल, कसौली, बड़ोग समेत एनएच को नौ सेक्टर में बांटा गया है। परवाणू से जाबली, जाबली से धर्मपुर, धर्मपुर से सोलन, धर्मपुर से कसौली, बड़ोग से सलोगड़ा, कंडाघाट से शालाघाट, कंडाघाट से चायल, सुबाथू-कुनिहार को 9 सेक्टर में बांटा है। इस दौरान सीसीटीवी व पेट्रोलिंग से भी सुरक्षा बंदोबस्त पर पूरी नजर रखी जाएगी। जिले में करीब 150 से भी अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे।

Advertisement

हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों की खैर नहीं

नववर्ष पर एनएच के किनारे कोई भी पर्यटक या स्थानीय लोग अपने वाहनों को खड़ा नहीं कर सकेंगे। हुड़दगिंयों से निपटने के लिए पुलिस ने जगह-जगह गश्त भी शुरू कर दी है। हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीमाओं की चौकसी को बढ़ाया गया है। यातायात चेकिंग बढ़ा दी है। एक क्विक रिएक्शन टीम का भी गठन किया है।

सोलन के एएसपी राज कुमार चंदेल ने कहा कि नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों के चलते सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे हैं। रात्रि गश्त बढ़ा दी है। एनएच सहित अन्य क्षेत्रों में हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पेट्रोलिंग की जाएगी।

Advertisement
×