शिमला, 16 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के नए कुलपति की तलाश तेज हो गई है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल ने नए कुलपति की तलाश के लिए सर्च कमेटी का गठन किया है। सर्च कमेटी में सचिव डीएआईई एवं आईसीएआर के महानिदेशक डॉ एमएल जाट को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राज्यपाल के सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा को राज्यपाल के प्रतिनिधि एवं गुजरात टैक्रालॉजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.नवीन सेठ को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसको लेकर राजभवन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई चयन समिति कुलपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का पैनल तैयार करके उसका चयन करेगी। इसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जा सकते हैं जिसमें से चयन समिति नए कुलपति का विकल्प सामने रख सकती है।
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति का पद पर 21 अगस्त 2023 से कोई नियुक्ति नहीं हुई है। यानी लगभग पौने दो सालों से कार्यकारी कुलपति की देखरेख में विश्वविद्यालय काम कर रहा है। विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभवन और सरकार कई बार आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन चयन को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई है।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भी इस विषय को राज्यपाल से उठाया था।
इस विषय को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के बीच भी चर्चा हो चुकी है। नियमित कुलपति नहीं होने के कारण कई बड़े प्रशासनिक फैसले भी नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अब नए कुलपति की नियुक्ति के लिए चयन समिति गठित होने से शीघ्र नियुक्ति की आस बढ़ गई है।