मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडीएम ने बैठक में फोरलेन कंपनी के पदाधिकारियों को दिये निर्देश

बीबीएन, 4 जनवरी (निस) नालागढ़ बददी फोरलेन निर्माण में हो रही देरी व उसमें आ रही अड़चनों को लेकर एसडीएम बद्दी ने एक बैठक का आयोजन पटेल एंड कंपनी के पदाधिकारियों के साथ किया। एसडीएम विवेक महाजन बैठक बुलाने का...
बीबीएन में शनिवार को एसडीएम बद्दी फोरलेन कंपनी के साथ मीटिंग करते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन, 4 जनवरी (निस)

नालागढ़ बददी फोरलेन निर्माण में हो रही देरी व उसमें आ रही अड़चनों को लेकर एसडीएम बद्दी ने एक बैठक का आयोजन पटेल एंड कंपनी के पदाधिकारियों के साथ किया। एसडीएम विवेक महाजन बैठक बुलाने का मुख्य फोरलेन के निर्माण कार्य की समीक्षा करना था वहीं उसमें आ रही अड़चनों को दूर करना था। औद्योगिक नगर बद्दी नालागढ़ से होकर गुजरने वाला फोरलेन अब भी विभागों के आपसी तालमेल नहीं होने के कारण धीमी रफ्तार से चल रहा है जिसकी शिकायतें लगातार एसडीएम के पास पहुंच रही थी। इस कारण से मुद्दों को तह तक जानने को लेकर एक विशेष बैठक एसडीएम कार्यालय बद्दी में की गई। बैठक में कंपनी के पदाधिकारी, एनएचएआई के इंजीनियरों सहित स्थानीय अफसरों को बुलाकर फोरलेन निर्माण में तेजी लाने की दिशा में विस्तार पूर्वक से चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में जरूरी होने वाले कार्यों पर भी फोकस किया गया। एसडीएम ने कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तीन दिनों बद्दी शहर के मुख्य स्पॉट लाल बत्ती चौक पर दोनों साइडों पर बनी सड़क को मोटरेबल बनाए ताकि शहर से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही बद्दी से नालागढ़ तक की बीच सड़क पर पड़े खड्डों को भी जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

एसडीएम बद्दी विवेक महाजन के उपरांत जानकारी देते हुए कहा कि मार्च माह तक फ्लाईओवर के दोनों तरफ बनने वाले स्लिप रोड़ भी पक्के हो जाएंगे। इसके लिए कंपनी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि कंपनी ने यह स्वीकार किया है कि वह ट्रक यूनियन बद्दी से लेकर टोल एंट्री तक की सड़क के खड्डों को जल्द से जल्द भरने का प्रयास करेंगे और एक सप्ताह के अंदर यहां सुधार देखने को मिलेगा। एसडीएम बद्दी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में सारे फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया था।

लघु उद्योग संघ ने उठाया था मुद्दा

लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल व मानवाधिकार एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आरएस राणा ने फोरलेन निर्माण में की जा रही देरी और मौजूदा सड़क की दुदर्शा को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम बद्दी विवेक महाजन को दिया था। उन्होंने इस सड़क मार्ग में जल्द सुधार का मुद्दा उठाया था। वहीं बद्दी से नालागढ़ पैच वर्क न होने की बात भी दोहराई थी।

Advertisement
Show comments