स्कूल बस दुघर्टनाग्रस्त, बच्चों को आई चोटें
सोलन के राजगढ़ रोड पर स्थित सिरमौर जिला की सीमा पर मरयोग के समीप एक निजी स्कूल की बस बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल बच्चों को सोलन के जोनल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच की।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद मरयोग के समीप बाल भारती स्कूल की छोटी बस स्कूली बच्चों को लेकर सिरमौर जिला के सराहां उपमंडल के मरयोग होते हुए नारग की ओर जा रही थी। मरयोग से कुछ ही दूरी पर जाकर बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 16 - 17 बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही हर कोई घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा और तुरंत ही राहत कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सोलन लाया गया है।