सरकाघाट की टीम बनी बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता
सोलन, 22 जून (निस) सोलन में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में यहां के पुलिस मैदान में तीसरा शूलिनी मेला बास्केटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में प्रदेश...
Advertisement
सोलन, 22 जून (निस)
सोलन में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में यहां के पुलिस मैदान में तीसरा शूलिनी मेला बास्केटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में प्रदेश की 16 टीमों ने भाग लिया। इस वर्ष सरकाघाट की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन सोलन की टीम को फाइनल मुकाबले में पराजित कर ट्रॉफी को अपने नाम किया। सोलन पुलिस लाइन की टीम दूसरे स्थान पर रही। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें दर्शकों का उत्साह भी चरम पर था। पंकज ठाकुर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष विनेश धीर ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।
Advertisement
Advertisement
×